संदीप शर्मा, विदिशा। भारतीय जनता पार्टी मिशन 2023 को लेकर अपनी तैयारियां जोर-शोर शुरू कर दी है। बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) एक दिवसीय दौरे पर विदिशा पहुंचे। जहां पार्टी के जिला कार्यालय में उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक ली और आगामी चुनाव में जीत के मंत्र दिए। इस दौरान उसके साथ स्थानीय सांसद रमाकांत भार्गव भी मौजूद थे।

‘द केरल स्टोरी’ की तरह MP में आया मामला: मुस्लिम युवक ने हिंदू बनकर नर्स से की दोस्ती, रेप कर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव, इनकार पर की मारपीट, मुस्लिम सहेली पर लगा ब्रेनवॉश का आरोप

वहीं पत्रकारों से चर्चा के दौरान वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में कमलनाथ ने 15 महीने सिर्फ आश्वासन की राजनीति की और गरीबों के हक और अधिकारों को छीनने का काम किया। हमारी शिवराज सरकार अगले महीने से 1000 रुपए लाडली बहनों के खाते में एक क्लिक के माध्यम से जमा करने जा रही है। पूरे प्रदेश की 1 करोड़ 20 लाख महिलाएं इस योजना से लाभान्वित होंगी।

MP News: इस शहर में 31 मई तक धरना, प्रदर्शन और हड़ताल पर लगाई गई रोक, जानिए क्या है वजह?

वीडी शर्मा ने कहा कि गरीबों के लिए जो हमने योजनाएं चलाई थी, उसको भी कमलनाथ ने सरकार में आने के बाद बंद कर दिया था। जनता इनके झांसे में नहीं आने वाली। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि प्रदेश में फिर बीजेपी की सरकार बनेगी।

Manipur Violence: मणिपुर में फंसे MP के 23 स्टूडेंट्स पहुंचे इंदौर, CM शिवराज और HM नरोत्तम मिश्रा का किया धन्यवाद

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus