संदीप शर्मा, विदिशा, समीर शेख, बड़वानी। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले (Vidisha) में बीना से होशंगाबाद की ओर जा रही बारातियों से भरी बस (Bus) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तेज रफ्तार बस के आगे बाइक सवार आ गए, जिसे बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर बाइक को रौंदते हुए घर में जा घुसी। इस हादसे में बाइक पर सवार पिता-पुत्र की मौत (Death) हो गई, जबकि पांच लोग घायल (Injured) हो गए। इधर बड़वानी जिले (Barwani) में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक (Bike) सवार युवक ने दम तोड़ दिया।
विदिशा में तेज रफ्तार का कहर
विदिशा जिले में शुक्रवार की सुबह करीब 9:45 बजे एक बस बीना से होशंगाबाद (Bina to Hoshangabad) की ओर जा रही थी। इस दौरान चक पाटनी के पास तेज रफ्तार बस के सामने अचानक एक बाइक आ गई। उसे बचाने के चलते बस अनियंत्रित होकर बाइक से टकराते हुए एक घर में जा घुसी। बाइक पर सवार रवि और उसके पिता उधम सिंह की मौके पर मौत हो गई, जबकि बस में सवार करीब 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
चालक रवि जाट की भी हालत नाजुक बताई गई है। इसके अलावा बस के घर में टकराने के कारण वहां मौजूद 3 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं। इन सभी को जिला अस्पताल (District Hospital) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी लगते ही ASP समीर यादव, SDM गोपाल सिंह वर्मा घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं जिला अस्पताल में SP मोनिका शुक्ला, ADM वृंदावन सिंह सहित तमाम अन्य अधिकारी भी घायलों का हाल चाल जानने पहुंचे है।
बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर मौत
बड़वानी के जुलवानिया हाईवे (Julwaniya Highway) पर सुबह करीब 6 बजे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया गया कि शांतिलाल पिता पातलिया (26) निवासी ग्राम निहाली गांव में किराना दुकान संचालक होकर जुलवानिया दूध लेने जा रहा था। इस दौरान हादसे का शिकार हो गया।
बताया गया कि हाईवे पर एप्रोच रोड (Approach road) नहीं होने से जुलवानिया तरफ जाते समय करीब 500 मीटर रांग साइड जाना पड़ता है। इसी चक्कर में इंदौर (Indore) की ओर जाने वाले वाहन रोड पर ढलान होने से तेज गति में होते हैं। जिससे हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है।
वहीं पुलिस द्वारा लगातार समझाने के बाद भी ग्रामीण शव उठाने से मना कर रहे हैं। ग्रामीण हाईवे निर्माण प्रबंधन को घटनास्थल पर बुलाने और एप्रोच रोड बनवाने की मांग पर अड़े हैं। ग्रामीणों का कहना है कि एनएचएआई (NHAI) को पूर्व में एप्रोच रोड बनाने के लिए आवेदन भी दिया था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक