संदीप शर्मा, विदिशा। रविवार को विदिशा पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने पूर्व वित्त मंत्री राघवजी भाई (Former Finance Minister Raghavji Bhai) से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। दोनों दिग्गजों की लंबे अंतराल के बाद मुलाकात हुई, जिससे राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

दिल्ली में आज MP बीजेपी की बड़ी बैठक: अमित शाह ने बुलाई मीटिंग, आगामी चुनाव को लेकर होगी चर्चा

दरअसल, सीएम शिवराज सिहं विदिशा रेलवे स्टेशन में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वो स्टेशन के पास ही रहने वाले पूर्व वित्त मंत्री राघवजी भाई के निवास पहुंच गए, जहां उन्होंने राघवजी और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं के अलावा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष और राघवजी की बेटी ज्योति शाह भी वहां मौजूद रहीं।

CM शिवराज का अनोखा अंदाज VIDEO: फुटपाथ पर छाता सुधारने वाली महिला का जाना हालचाल, मदद मांगने पर 50 हजार की सहायता राशि दी

वहीं राघवजी भाई ने मुलाकात को लेकर कहा कि किसी प्रकार की कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। वो एक पारिवारिक सौहार्दपूर्ण वातावरण में चर्चा करने आए थे। वहीं जब राघवजी से चुनाव लड़ने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 90 वर्ष की उम्र में मुझे कोई चुनाव नहीं लड़ना है।

PM मोदी ने लॉन्च की अमृत भारत स्टेशन योजना: CM शिवराज विदिशा कार्यक्रम में हुए शामिल, देश के 508 रेलवे स्टेशनों समेत एमपी ये 34 स्टेशन बनेंगे वर्ल्ड क्लास

वहीं बेटी ज्योति शाह के चुनाव लड़ने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह भाजपा के कार्यकर्ता हैं और टिकट मांग रही हैं उनका रुझान शमशाबाद विधानसभा सीट पर है। पार्टी यदि टिकट देती है तो वह चुनाव लड़ेगी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अभी पिछले हफ्ते विदिशा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे, तब वहां मुलाकात हुई थी और उन्होंने तब घर आकर मिलने की बात कही थी। आज उन्होंने वादा पूरा किया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus