संदीप शर्मा, विदिशा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने आज विदिशा जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हिनोतिया और गुर्जर खेड़ी का दौरा किया। यहां बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचकर उनका दुख दर्द बांटा। इस दौरान सीएम ने कहा कि चिंता न करें… मामा अभी जिंदा है.. हर संभव मदद की जाएगी। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज गणेश भगवान विराजित हुए हैं। उनकी पूजा-अर्चना कर प्रदेश में सुख शांति और बाढ़ प्रभावितों के लिए हर संभव मदद पहुंचाने की प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि हमें सबसे पहले आपकी यह चिंता थी कि जिंदगी बच जाए, बाकी तो मामा जिंदा बैठा है। काहे की चिंता कर रहे हो। एक बार जिंदगी बच जाए तो बाकी सब से निपट लेंगे।
लोगों की जिंदगी बचाने में हम सब काफी हद तक सफल रहे हैं। मैं तो कई जगह रात में फोन पर भी बात करने की कोशिश करता हूं।
सीएम ने कहा कि आज आपसे यह कहने आया हूं कि केवल हिनोतिया वालों से नहीं, अकेले विदिशा जिले में 1300 से ज्यादा गांव हैं। मुख्यमंत्री अकेले हर गांव, हर घर नहीं देख सकता है। लेकिन हमारे सांसद, विधायक, कलेक्टर, अधिकारी-कर्मचारी और प्रशासन की पूरी टीम देखेगी। केवल हिनोतिया, गुना क्षेत्र में नहीं विदिशा के 1336 गांव के लोगों को भी, जिनके मकानों को नुकसान पहुंचा है। 27639 मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कई किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा है। आज विदिशा सहित पूरे मध्य प्रदेश के सभी बाढ़ प्रभावित जिलों के गांव के बहनों और भाइयों से कह रहा हूं कि “संकट और परेशानी है लेकिन शिवराज आपको संकट के पार निकालकर ले जाएगा।
मुरैना, भिंड, श्योपुर, रायसेन, नर्मदापुरम, सीहोर अनेकों गांव में कहर टूटा है। अभी मैंने हिनोतिया और टीलाखेड़ी में भी मकानों में घुस कर उनकी स्थिति देखी है। कई मकान मलवे के ढेर बन गए। अनाज सड़ गया, मकान गिर गए, घर का सामान खराब हो गया और खेतों में फसलें नष्ट हो गईं। हम सड़क से नहीं आ सकते थे। पानी भरा था। आप यहां परेशानी में थे तो मैं भी वहां चैन से नहीं बैठा था मैं रोज चक्कर लगाता था। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, होम गार्ड, पुलिस, प्रशासन सभी लगे थे। हमने सेना के हेलीकॉप्टर भी मंगवा लिए थे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक