संदीप शर्मा,विदिशा। आजादी के 70 साल बाद भी ऐसी तस्वीरें देखने को मिलती है. जहां एक बारिश हुई नहीं की लोगों के लिए आफत बन जाती है. मध्यप्रदेश के विदिशा में हुई आधे घंटे की बारिश ने प्रशासन के सारे सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है. पूरा शहर जलमग्न हो गया. कुछ ऐसी तस्वीर भी आई है जिसमें नदी पार करते हुए शव को श्मशान ले जाया जा रहा है. ये नदी भी जिला मुख्यालय से मात्र 15 किलोमीटर की दूरी पर है.

विदिशा जिले के ग्राम करारिया की नदी में आज तक पुल नहीं बन पाया है. हालात ऐसे है कि श्मशान जाने के लिए भी गहरे पानी को पार करते हुए जाना पड़ता है. कई बार तो यहां स्थिति ऐसी भी बनती है कि पानी का बहाव इतना तेज होता है कि बहाव रुकने का इंतजार करना पड़ता है, तब तक शव को घर पर रखना पड़ता है.

स्थानीय लोग बताते है कि आजादी के 70 साल बाद विदिशा जिले में जिला मुख्यालय से मात्र 15 किलोमीटर दूर ग्राम करारिया कि नदी में पुल नहीं बन पाया. विभाग से संबधित अधिकारी देखने आते है और कार्रवाई के आदेश देकर चले जाते है, पूर्व कलेक्टर ने भी एक बार जांच के आदेश भी दिए थे परंतु फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.

इसे भी देखे – BIG BREAKING: Kaali Controversial Poster पर भोपाल पुलिस ने ट्विटर को भेजा नोटिस, 36 घंटे में विवादस्पद पोस्टर हटाने के निर्देश दिए

विदिशा नगर पालिका शहर का हाल तो और बेहाल है. सड़के तालाब जैसे नजर आ रही हैं, दुकान, मकान, स्कूलों में अंदर तक पानी घुस गया है. स्कूल में बच्चें पहुंच नही पा रहे है. इधर स्थानीय रहवासी अलग परेशान है.

विदिशा क्षेत्र नीमताल, बांस कुली, बंटी नगर तलैया मोहल्ला और मुख्य मार्गों पर भी तालाब जैसे हालात नजर आ रहे है, स्थानीय लोगो की माने तो यहां का ड्रेनेज सिस्टम फेल है, जिसके कारण थोड़ी देर के पानी गिरने से जलमग्न जैसी स्थितियां बन जाती हैं.

Also Read – MP में राज्यमंत्री के विवादित बोल: कांग्रेस का कोई पार्षद विजयी होकर मेरे पास आता है, तो मैं उसे अपने पास हत्यारे की तरह बैठाउंगा, देखें VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus