संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा से बड़ी खबर सामने आई है। यहां जिला जेल में बंद एक कैदी की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक 61 वर्षीय मुमताज खान मर्डर केस में पिछले 10 वर्षों से जिला जेल में बंद था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
खबर का असर: युवक से मारपीट करना महिला गैंग को पड़ा भारी, SDOP ने TI को दिए जांच के आदेश
मुमताज खान के बेटे नसरुद्दीन का कहना है कि वह पवई गांव का रहने वाला है। उसके पिताजी मर्डर के केस में जिला जेल में पिछले 10 सालों से बंद थे। उनकी अचानक तबीयत खराब हुई जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
बड़ी खबरः कलेक्टर जनसुनवाई में सुसाइड का प्रयास, महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेला और पीया भी, हालत गंभीर
मृतक कैदी के बेटे ने डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। वहीं इस संबंध में जिले के सीएसपी अतुल सिंह ने बताया कि मुमताज खान पिछले 10 वर्षों से विदिशा जिला जेल में बंद था। उसे कोई गंभीर बीमारी थी, जानकारी अनुसार किडनी से संबंधित कोई समस्या थी और लगातार उसका इलाज भी चल रहा था। आज इलाज के चलते कैदी मुमताज खान की मौत हो गई है। स्थानीय पुलिस इस संबंध में मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m