संदीप शर्मा, विदिशा। हमेशा विवादों में रहने वाला अटल बिहारी वाजपई मेडिकल कॉलेज विदिशा एक बार फिर विवादों में है। इस बार बेटी का इलाज कराने पहुंचे दंपति के साथ डॉक्टर ने मारपीट की। आरोप ये भी है कि डॉक्टर ने गार्ड बुलाकर पति-पत्नी की पिटाई कराई। उसके बाद मेडिकल कॉलेज में हंगामा हो गया जो करीब आधे घंटे तक चला। पीड़ित दंपति ने डॉक्टर और गार्ड के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पीड़ित सुनील किरार ने बताया कि वो बेटी का इलाज कराने के लिए मेडिकल कॉलेज गए थे। जहां इलाज के लिए लाइन लगी हुई थी। बच्चा परेशान कर रहा था, इस कारण वह डॉक्टर से जल्द इलाज करने की बात कही। इस पर डॉक्टर ने पर्ची पर कुछ लिखकर उन्हें थप्पड़ मार दिया। मारपीट करने वाले डॉक्टर का नाम भी सुनील किरार है। सुनील का आरोप है कि बीच बचाव करने आई उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट की गई है।

स्कूल नहीं तो वोट नहीं… बैनर लगाकर ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी, सालों पहले हुई थी घोषणा

परिजनों ने किया हंगामा

इसकी जानकारी मिलते ही पीड़ित दंपति के परिजन और परिचित भी अस्पताल पहुंच गए और हंगामा कर दिया। करीब आधे घंटे तक हंगामा चलता रहा। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभालते हुए उनको शांत कराया। प्रदर्शनकारियों ने डॉक्टर और गार्ड के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

मुंबई के श्रद्धालु ने महाकाल मंदिर को दिया 51 लाख का दान, बिल्डर गोपाल द्विवेदी ने चेक CM शिवराज को किए भेंट

एक दिन पहले भी हुई थी इस प्रकार की घटना

बता दें कि एक दिन पहले भी इसी प्रकार के अभद्रता पूर्ण व्यवहार की शिकायत मेडिकल कॉलेज से आ चुकी है। 24 घंटे बाद ही फिर आज ये घटना हो गई। जिससे मेडिकल कॉलेज का नाम बदनाम हो रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Viru