संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा शहर और उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से किसान अपनी गेहूं की फसल लेकर मिर्जापुर कृषि उपज मंडी पहुंच रहे हैं। जहां की व्यवस्थाओं को लेकर किसानों ने नाराजगी जाहिर की है। किसानों का कहना है कि ट्रैक्टर ट्राली को सही तरीके से खड़े करने के लिए न तो मंडी प्रशासन आगे आ रहा है और न ही सूचना देने के बाद भी पुलिस यहां आई। सबसे ज्यादा नाराज की किसानों में गेहूं के दामों को लेकर है।
किसानों का दावा है कि समर्थन मूल्य से कम दामों पर गेहूं की फसल खरीदी जा रही है। जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है। वहीं एक ही किसान के खेत से आई दो ट्रालियों में गेहूं का दाम अलग-अलग मिल रहा है। किसान ने बताया कि एक ट्राली 2300 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिकी है तो वहीं दूसरी ट्रॉली 2600 रुपए के हिसाब से बिकी है।
बड़ी खबरः MP के निजी स्कूल संचालक की बेटी का राजस्थान से अपहरण, बदमाशों ने मांगी 5 लाख की फिरौती
स्थित यह है कि दो से तीन दिन तक मंडी में ट्राली लेकर खड़े होने के बाद नंबर आ रहा है। उस पर भी व्यवस्थाएं शून्य हैं। सोसायटी में मिलने वाले समर्थन मूल्य से कम दाम से किसान परेशान हैं, जबकि मंडी समिति का कहना है कि दाम ऊपर से तय होते हैं। व्यवस्थाओं को लेकर सुचारू होने का दावा किया गया है। मंडी समिति के अनुसार, सोमवार और मंगलवार को उपज की आवश्यकता रहती है। मंगलवार को करीब 30 हजार बोरी आवक की बात मंडी समिति ने कही है।
किसान की हत्या से फैली सनसनीः खेत में सो रहे किसान को धारदार हथियार से गला रेतकर उतारा मौत के घाट
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक