शरद पाठक,छिंदवाड़ा/संदीप शर्मा,विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां मेले में लगी चूड़ी कंगन की दुकानों में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से 2 लोग झुलस गए. दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है. बताया जा रहा शाॅर्ट सर्किट से दुकानों में आग लग गई. आग लगने से दुकाने में रखे 4 लाख रुपये से अधिक सामान जलकर राख हो गए. इधर छिंदवाड़ा जिले में चलती बोलेरो गाड़ी में अचानक आग लगने से लोगों में हड़कंप मच गया. राहत की बात यह है कि गाड़ी में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला लिया गया. जिससे कोई जन हानि नहीं हुई, जबकि गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.

मेले के दुकान में लगी आग

दरअसल विदिशा जिले के रामलील क्षेत्र में मेले का आयोजन किया गया है. इस बीच मेले में कई सामाग्री के दुकानें लगाई गई है. इस दौरान 12 फरवरी सुबह तीन से चार बजे के बीच मेले में लगे चूड़ी कंगन की दुकानों में अचानक आग लग गई. दुकान में सो रहे दो लोग आग के चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गए. लोगों ने बताया कि घायल व्यक्तियों को अस्पताल ले जाने के लिए दो घंटे बाद एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंची. जिसके बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. आग लगने से दुकाने में रखे चार से पांच लाख रुपये के सामान जलकर खाक हो गए. आग लगने का कारण शाॅर्ट सार्किट बताया जा रहा है. वहां मौजूद लोगों के मुताबिक जिला मुख्यालय पर होने के बाद भी देरी से दलकर्मी घटना स्थल पर पहुंची.

MP में विकास यात्रा का विरोध: जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे, उमरिया में पेयजल योजना में लापरवाही, मंत्री ने FIR कराने कही बात, VIDEO वायरल

धू-धू कर जली कार

इधर, छिंदवाड़ा जिले के तामिया थाना अंतर्गत सांगा खेड़ा गांव के समीप कट्टा नदी के पास सड़क पर चलती बोलेरो में अचानक आग लग गई. आग लगने से गाड़ी में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. समय रहते सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया. इस दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ ने आग बुझाने की कोशिश भी की, लेकिन गाड़ी में आग तेजी से लगने के कारण मिनटों मे बोलेरो जलकर खाक हो गई. मौके पर पहुंची तामिया पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है, वहीं आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है.

VIDEO: 70 फीट गहरे कुएं में कूदी महिला, घंटों पाइप से लटकती रही, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus