संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश में विदिशा जिले में एक चाय दुकान में आग लग गई। आग की चपेट में आने से दुकान संचालक झुलस गया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसका इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक, घटना पीढ़ी चौराहे स्थित चाय दुकान की है। जहां देर शाम चाय बनाते समय गैस लीक होने से आग भड़क गई। जिसके चपेट में आने से दुकान संचालक संजय वालेचा बुरी तरह से झुलस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने समय रहते आग पर काबू पाया। इसके बाद उन्होंने दुकान संचालक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। गमीमत रही कि सिलेंडर ब्लास्ट नहीं हुआ, वरना बड़े हादसे को नकारा नहीं जा सकता था।

पुलिस और SST की बड़ी कार्रवाई: चेकिंग के दौरान 3 बस से भारी मात्रा में चांदी के आभूषण जब्त

इस संबंध में लोगों ने बताया कि चाय बनाते समय गैस लीक होने से यह हादसा हुआ है। दुकान संचालक बुरी तरह झुलस गया है। इधर, हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पटवारी ने घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। पटवारी ने बताया कि उन्हें स्थानीय तहसीलदार के माध्यम से घटना की जानकारी मिली। पटवारी ने कहा कि जो भी नुकसान हुआ है, मदद करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

MP Top News: CM मोहन बाल-बाल बचे, जनसभा के दौरान टूटा मंच, गुना में युवती से हैवानियत करने वाले आरोपी के घर चला बुलडोजर, राहुल गांधी का MP दौरा रद्द, एक क्लिक में पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H