संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान विदिशा पहुंचे। जहां उन्हें लाडली बहनाओं ने चारों से घेर लिया और रोने लगी। शिवराज सिंह भी उन्हें रोता देख भावुक हो गए। उन्होंने मौके पर मौजूद सभी लोगों को आश्वासन दिया कि बीजेपी सरकार विकास में कोई कमी नहीं करेगी।

दरअसल, गुरुवार को पूर्व सीएम शिवराज सिंह विदिशा जिले के शमशाबाद विधायक सूर्य प्रकाश मीणा के निवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने भोजन भी किया। इसके बाद निमखिरिया स्थित अपने वेयरहाउस पर पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी खेती बाड़ी देखी और ट्रैक्टर से फसल की बोवनी भी की।

किसान बने मामा: पूर्व सीएम का दिखा अलग अंदाज, खेतों में ट्रैक्टर चलाते नजर आए शिवराज, तस्वीरें वायरल

शाम 6 बजे पूर्व सीमए गणेश मंदिर पहुंचे, जैसे वे गाड़ी से उतरे उन्हें लाडली बहनों ने चारों तरफ से घेर लिया। उनके सीएम न बनने पर दुख जाहिर करते उनसे लिपटकर रोने लगीं और दोबारा सीएम बनने की मांग की। जिसे देख शिवराज सिंह भी भावुक हो गए। मंदिर पर मौजूद लोगों को संबाधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार है। विकास में कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होंने जिले की पांचों सीट जीतने पर जनता का आभार भी प्रकट किया।

पूर्व सीएम का सोशल मीडिया अकाउंट हैक: हैकर ने शेयर किए मीम और वीडियो, रिकवरी में जुटे आईटी एक्सपर्ट

पूर्व सीएम ने कहा कि पांचों विधायक और मुख्यमंत्री मोहन यादव जिले के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। जनता के काम के लिए मुख्यमंत्री के पद पर होना आवश्यक नहीं है। वहीं, मीडिया से बातचीत के दौरान उन्हाेंने कहा कि उनकी भूमिका पार्टी तय करेगी, जो जिम्मेदारी दी जाएगी वह स्वीकार करेंगे। सीएम के आदेश को लेकर उन्होंने कहा कि फैसला स्वागत योग्य है। पूर्व सीएम ने लाडली बहना योजना निरंतर चलते रहने को आश्वासन भी दिया।

CM के आदेश के बाद एक्शन में प्रशासन: धार और झाबुआ में मीट दुकान संचालकों को दी गई हिदायत, नियमों का पालन नहीं करने पर होगी सख्त कार्रवाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus