संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा में एक युवती पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकों न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इधर, घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटना सोमवार शाम की है। सिविल थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में रहने वाली युवती के घर उसी के गांव का युवक अमित राय नशे की हालत में पहुंचा और युवती और उनके परिजनों से बात करने की कोशिश की, लेकिन जब उन्होंने कोई बात नहीं की। तो नाराज होकर अमित राय और उनके तीन साथी गौतम अहिरवार, नितिन अहिरवार और रितिक अहिरवार ने बोतल में लाए पेट्रोल को युवती और उनके घर पर छिड़क कर आग लगा दी। हालांकि समय रहते युवती की मां ने आग बुझा कर बेटी को बचा लिया। पीड़िता की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

सिविल लाइन टीआई योगेन्द्र सिंह ने बताया कि 28 मई की रात एक बजे के लगभग पीड़िता के घर के बाहर अमित राय खड़ा था। पीड़िता की मां ने उसे टोका तो उस समय आरोपी चला गया था। सोमवार शाम को इसी बात के लिए मांफी मांगने अमित राय अपने तीन साथियों के साथ आया था। लेकिन जब फरियादी पक्ष के लोगों ने उनसे बात नहीं की, तो आरोपियों ने मधु पर पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी। पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 307 समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें न्यायालय में पेश कर आगे की जांच कार्रवाई की जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus