संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश में शातिरों ने ठगी करने के लिए नया तरीका निकाला है। अब प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) को टारगेट बनाया है। मामला विदिशा (Vidisha) जिले से सामने आया है, जहां ठगों ने ग्रामीण क्षेत्रों में भोले-भाले लोगों के पास ठग सूटबूत पहनकर सरकार के नुमाइंदे बनकर पहुंचे और अपने मोबाइल से आधार कार्ड और आईडी जैसे कागज लेकर ग्रामीणों से फिंगर लगवाकर ऑनलाइन उनके खाते से पैसे निकाल लिए। लेकिन ये होशियारी ज्यादा दिन चली नहीं और एक मैसेज ने इनका भंडाफोड़ कर दिया। ग्रामीणों ने ठगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

कार स्टंट करना पड़ा भारी: असंतुलित होकर डैम में गिरी थार, लोगों पानी में उतरकर बचाई जान, VIDEO VIRAL

दरअसल, शमशाबाद के कोलुआ ग्राम पंचायत के गांव उमरिया की महिलाओं के पास दो युवक पहुंचे। कहा कि हम सरकारी नौकर हैं, हमें ऊपर से भेजा गया है। जिनके लाडली बहना योजना के पैसे नहीं आए है, उनके KYC करके पैसे डलवा देंगे। जैसे ऑनलाइन KYC की और फिंगर लगवाया तो कुछ देर बाद महिलाओं के खाते से पैसे कटने का मैसेज आया।

इंदौर-5 विधानसभा सीट के बीजेपी कार्यकर्ता नाराज: CM, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री को खून से अंगूठा लगाकर भेजा पत्र, लगाया ये आरोप

इसके बाद कुछ पढ़े-लिखे लोगों ने उन ठगों पूछताछ की तो ठगों भंडाफोड़ हुआ। ग्रामीणों ने दोनों ठगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में शमशाबाद थाना प्रभारी यूपीएस चौहान ने बताया कि, ठगों के पास से फिंगर स्कैनर, आधार कार्ड सहित कई अन्य सामग्री बरामद की गई है। जांच के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

MP में पशु प्रेमियों का अनोखा प्रदर्शन: खुद को पिंजरे और जाल में फंसाकर जानवरों की तकलीफ महसूस कराने की कोशिश, युवाओं से की ये अपील


Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus