अभिषेक अवस्थी, गंजबासौदा (विदिशा)। राज्यपाल मंगू भाई पटेल आज शनिवार को विदिशा जिले के गंजबासौदा पहुंचे. जहां उन्होंने आदिवासी ग्राम डिंडोली में प्रधानमंत्री जन मन योजना के अंतर्गत संपूर्णता अभियान का शुभारंभ किया. कार्यक्रम खत्म होने के बाद राज्यपाल अर्जुन आदिवासी के घर पहुंचे, जहां उन्होंने जमीन पर बैठकर पत्तों से बनी दोना-पत्तल में भोजन का लुत्फ उठाया.

राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने संपूर्णता अभियान का शुभारंभ करते हुए कई लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया. कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. वहीं, राज्यपाल ने पौधारोपण कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश ‘एक पौधा मां’ के नाम का संकल्प दिलाया और सभी को वृक्षारोपण करने का संदेश दिया. इसके अलावा उन्होंने डिंडोरी के में पहुंचकर छोटे-छोटे बच्चों के साथ संवाद किया.

इसके साथ ही राज्यपाल ने विभिन्न विभागों के लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा ही गरीब और पिछड़ों के लिए कार्य करते रहते हैं. जिसका एक उदाहरण आज संपूर्णता अभियान के रूप मे नजर आ रहा है. संपूर्णता अभियान आदिवासी, बैगा और सहरिया जनजाती जैसी जातियों के अति पिछड़ा वर्ग लोगों के कल्याण के लिए इस योजना को प्रारंभ किया गया है. इस योजना का अधिक से अधिक लोग लाभ उठाएं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m