विदिशा। लगभग 150 बकरियों को लेकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में क्लीनर समेत लगभग 40 बकरियों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. ट्रक में तय क्षमता से अधिक लगभग 150 बकरियों को ठूस-ठूस कर ले जाया जा रहा था. पूरा मामला विदिशा जिले के सिरोंज थाना क्षेत्र का है.

बड़ी खबरः एमपी के बढ़ते संक्रमण के बीच भी चालू रहेगी ऑफलाइन क्लास, एग्जाम भी होंगे ऑफलाइन, शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दी जानकारी

बताया जा रहा है कि ट्रक शिवपुरी से बकरियों को लेकर हैदराबाद जा रहा था, तभी सिरोंज-भोपाल मार्ग पर कांकर खेड़ी गांव के पास ट्रक की रफ्तार अधिक होने कारण ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर पाया और ट्रक अनियंत्रित होकर पटल गया. इस हादसे में क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं लगभग 40 बकरियों की भी मौत हुई है. घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया.

बच्चों को संजीवनी: सीएम शिवराज ने बच्चों के वैक्सीनेशन महाअभियान का किया शुभारंभ, कहा- डरना नहीं लड़ना है

वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हेल्पर के शव को पास्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. साथ ही ट्रक और मृत बकरियों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया जाएगा और जांच के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

नशे में धुत SI का हंगामा: केस सुलझाने पहुंचे थे एसआई, शराब पीकर टल्ली हो गए, होटल के कर्मचारियों को दिखाने लगे वर्दी का रौब, देखें VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus