संदीप शर्मा, विदिशा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) बुधवार को विदिशा के सिरोंज पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, राम मंदिर, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का जिक्र किया और कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर काम करने की बात कही।

MP Transfer: आबकारी विभाग के कई अफसरों के तबादले, देखें किसे कहां की मिली जिम्मेदारी

लक्ष्मीकांत शर्मा बताया निर्दोष

संबोधन के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने व्यापमं घोटाल में आरोपी रहे पूर्व मंत्री स्वर्गीय लक्ष्मीकांत शर्मा को निर्दोष बताया। उन्होंने कहा कि लक्ष्मीकांत शर्मा एक बहुत अच्छे व्यक्ति थे उन पर जो आरोप लगे, वो एकदम झूठे और बेबुनियाद निकले। इसी बीच सम्मेलन में मौजूद कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय लक्ष्मीकांत शर्मा के समर्थन में नारे लगाए। लोगों ने कहा- प्राणों से भी प्यारा है लक्ष्मीकांत हमारा है

OMG 2 फिल्म का विरोध जारी: अब कोर्ट जाएंगे महाकाल मंदिर के पुजारी, सेंसर बोर्ड ने दिया है A सर्टिफिकेट

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कभी-कभी हाथ की लकीरों में ऐसा योग होता है कि निर्दोष व्यक्ति को भी जेल जाना पड़ता है, फिर कोर्ट से बरी भी हो जाते हैं। लक्ष्मीकांत शर्मा ने जो कुछ झेला उसकी पीड़ा मेरे मन मे सदा रहेगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus