संदिश शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की एक अधीक्षिका को लोकायुक्त ने 2700 रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। अधीक्षिका ने कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में एडमिशन देने के लिए एक छात्रा के पिता से 5000 रुपए रिश्वत मांगी थी। शिकायत पर भोपाल लोकायुक्त ने उसे पकड़ लिया। साथ ही उसके बैग की तलाशी लेने पर उसमें 34 हजार रुपए मिले।

MP: भैंस के सींग सीधे होने पर कंपनी ने बीमा राशि देने से किया मना, उपभोक्ता फोरम ने ऐसे सुलझाया मामला

मामला विदिशा के लटेरी कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का है। लोकायुक्त ने हॉस्टल की अधीक्षक कल्पना शर्मा को 2700 रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। लोकायुक्त अधिकारी उमा कुशवाहा ने बताया कि महेश बाबू कुर्मी ने शिकायत करते हुए बताया था कि लेटरी छात्रावास में एडमिशन के नाम पर अधीक्षिका कल्पना शर्मा रिश्वत मांग रही है। पैसे नहीं देने पर अधीक्षिका ने प्रवेश देने से मना कर दिया।

MPPSC Result 2023: प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी, मेन्स के लिए 10 हजार 351 कैंडिडेट सेलेक्ट

लोकायुक्त अधिकारी ने बताया कि शिकायत का वेरिफिकेशन कराया गया और आज छात्रावास अधीक्षक कल्पना शर्मा को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया। वहीं बच्चों से बात करने पर पता चला कि अधीक्षिका ने अन्य कई छात्राओं से रिश्वत मांगी थी। साथ ही छात्रावास में घटिया खाना देने का भी मामला सामने आया है।

रिटायर्ड फौजी की साली ने की थी हत्या:​ ​​​​​बहन से एकतरफा प्यार में उठाया खौफनाक कदम, गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus