शब्बीर अहमद,भोपाल/संदीप शर्मा,विदिशा। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा जिले के लटेरी, भोपाल और राजगढ़ में लोकायुक्त की टीम ने छापेमार (Lokayukta raids) कार्रवाई की है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड स्टोरकीपर अशफाक खान (retired storekeeper Ashfaq Khan) के एक साथ कई ठिकानों पर दबिश दी गई है. लोकायुक्त की टीम दस्तावेज खंगाल रही है. अब तक की कार्रवाई में करोड़ों रुपए की संपत्ति उजागर हुई है. नोट गिनने के लिए मशीन मंगाया गया.
जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग स्टोरकीपर अशफाक खान ( Ashfaq Khan) साल 2021 में रिटायर हुए हैं. जिन पर आय से अधिक संपत्ति होने का आरोप लगा है. राजगढ़ जिला चिकित्सालय में पूर्व में स्टोरकीपर के पद पर पदस्थ रहे अशफाक अली के खिलाफ अब तक की कार्रवाई में लोकायुक्त को करोड़ों की बेनामी संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं. भोपाल स्थित मकान में जांच के दौरान बड़ी मात्रा में नकदी मिली. सोने-चांदी के जेवरात, कीमती गाड़ियां, घरेलू उपयोग में कीमती सामान मिले है.
अब तक की कार्रवाई में चल-अचल संपत्ति लगभग 10 करोड़ उजागर हुई है. अशफाक अली ने अपने परिजनों के नाम संपत्तियां करवा रखी थी. पत्नी रशीदा बी के नाम पर 16 अचल संपत्तियों की जानकारी मिली. इसकी कीमत सवा करोड़ रुपए हैं. 50 से भी ज्यादा अचल संपत्तियों के संबंध में लटेरी, विदिशा, भोपाल में जानकारी एकत्रित की जा रही है. भोपाल और लटेरी स्थित मकान पर 2 टीमों की सर्चिंग जारी है. लटेरी में चार भवन जिसमें एक 14000 स्क्वायर फिट का निर्माण, 3 कॉन्प्लेक्स और 1 एकड़ जमीन पर करीब 25 वर्ग फीट तक आलीशान मकान बनाए जाने की जानकारी मिली है.
लोकायुक्त DSP विरेंद्र सिंह ने बताया कि आय से अधिक मामले में अशफाक खान के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. उनकी अचल संपत्ति की जानकारी संबंधित विभागों से मांगी गई है. जैसे-जैसे जानकारी सामने आएगी, उसके आधार पर एक्शन लिया जाएगा. फिलहाल जांच जारी है. जांच के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक