विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले (Vidisha) के खेरखेड़ी पठार गांव में 60 फीट के बोरवेल में गिरे मासूम लोकेश अहिरवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मेडिकल की टीम लोकेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची। लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका। लोकेश को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए 24 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

दरअसल, लटेरी तहसील के अंतर्गत आनंदपुर के नजदीक पहाड़ी पर 7 वर्षीय बालक लोकेश अहिरवार 60 फीट खुले बोरवेल में गिर गया था। सूचना के बाद करीब साढ़े 11 बजे बचाव कार्य शुरू किया गया। सबसे पहले बच्चे को ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू की गई।

Lokesh Rescue Operation Update: 22 घंटे से संघर्ष जारी, 51 फीट हो चुकी है खुदाई, मैनुअल सुरंग बनाने का काम शुरू, 2-3 घंटे में रेस्क्यू पूरा होने की उम्मीद

सूचना पर कलेक्टर, एसडीएम, स्थानीय प्रशासन और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन को सुरक्षित रूप से अंजाम देने के लिए भोपाल से एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया।

क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा ने जल्द से जल्द रेस्क्यू ऑपरेशन को सुरक्षित रूप से अंजाम देकर बालक को सुरक्षित बाहर निकालने को कहा, वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस मामले में संज्ञान लिया और लोकेश को सुरक्षित निकालने के निर्देश दिए थे। जिला कलेक्टर शंकर भार्गव भी लगातार मौके का मुआयना करते रहे।

ब्रोंकियोलाइटिस वायरस: मंगलवार को 5 बच्चे मिले पीड़ित, संख्या हुई 40, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट, CMHO ने कही ये बात

करीब 24 घंटे चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में पांच से अधिक जेसीबी मशीन और पोकलेन मशीनों से खुदाई की गई। लगभग 51 फीट गड्ढा खोदा गया। लोकेश के पास पहुंचने के लिए मैनुअल सुरंग बनाई गई। इसके बाद लोकेश अहिरवार को बाहर निकाला गया और मेडिकल की टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची। लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus