संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा (Vidisha) जिले में ऑपरेशन मुस्कान (operation muskan) के तहत 200 से अधिक नाबालिगों को दस्तयाब किया गया है। पुलिस ने घर छोड़ने वाली 169 से ज्यादा नाबालिग लड़कियां और 37 लड़कों को अलग-अलग जगह से बरामद किया है। इनमें कुछ किशोरियां प्रेम-प्रसंग, शादी के प्रलोभन और नाराज होकर घर छोड़ा था।
ऑपरेशन मुस्कान के तहत लड़कियों के लापता होने में चौकाने वाले खुलासे हुए हैं। उन्हें प्रेम प्रसंग में फंसाकर अगवा ही नहीं बल्कि डरा-धमकाकर या प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण तक किया गया। करीब 30 लड़कियां प्रेम-प्रसंग और 42 शादी के प्रलोभन में घर छोड़कर चली गईं थी। वहीं 35 लड़कियों परिजनों से नाराज होकर घर छोड़ दिया। यही नहीं 10 किशोरियां ऐसी हैं, जो रिश्तेदार के यहां जाने को कहकर निकलीं और लौटकर नहीं आईं। ऐसी करीब 169 लापता लड़कियों को पुलिस ने अलग-अलग जगह से खोज निकाला है।
साल में दो बार चलाया जाता हैं ऑपरेशन
जिले में दो साल में 395 से ज्यादा बच्चे लापता हुए। नाबालिग बच्चों की तलाश के लिए पुलिस द्वारा साल में दो बार ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। इसमें बच्चियों को बरामद ने कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया जा रहा है। पुलिस ने 09 जनवरी 2021 से 28 फरवरी 2023 के बीच पांच ऑपरेशन मुस्कान चलाए, जिसमें 169 बच्चियों को अलग-अलग जगह से बरामद किया गया।
नाबालिग बच्चियों के लापता होने के मामलों में पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 363 के तहत अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया जाता है। इसके तहत पुलिस बच्चियों की तलाश करती है। उनकी बरामदगी के बाद बयान लेकर मेडिकल चेकअप भी कराया जाता है। ज्यादातर मामलों में पुलिस को दुष्कर्म की धारा का इजाफा करना पड़ता है। बच्चियों को डरा-धमकाकर या प्रलोभन देकर उनका शारीरिक शोषण किया जाता है।
एसपी समीर यादव ने बाताया कि किसी कारण से घर छोड़ने वाले बच्चों को तलाशना प्राथमिकता में है, इसलिए साल में दो बार मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है। दो साल में 206 से ज्यादा बच्चों को तलाशकर उनके परिजनों से मिलाया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक