संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में विशेष पखवाड़े के तहत वाहनों की चेकिंग चलाया जा रहा है। आज शनिवार को चेकिंग के दौरान एक नेताजी यातायात पुलिसकर्मी से बदतमीजी करते आए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जिले में अलग-अलग चौराहों पर यातायात पुलिस विशेष पखवाड़े के तहत वाहनों की चेकिंग कर रही है। अभियान के दौरान एक नेताजी यातायात पुलिसकर्मी से बदतमीजी कर रहा था। जिसका वीडियो बनाकर पुलिसकर्मी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि नेताजी अपना नाम सत्यपाल बता रहे हैं।
गौरतलब है कि विशेष पखवाड़े के तहत गाड़ियों के फिटनेस प्रमाण पत्र के साथ बीमा आदि की चेकिंग की जा रही है। जिन वाहनों में कमियां पाई जा रही है, उन वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कई वाहन चालक पुलिस को देखते ही भाग रहे हैं। लोगों को समझाया जा रहा है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें, ताकि कोई दुर्घटना न हो सके।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus