संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा में एक नवविवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या (poison suicide) कर ली. उसकी नौ दिन पहले ही शादी हुई थी. वह विवाह के बाद पहली बार ससुराल से मायके आई थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसारमुखर्जी नगर की शंकर कॉलोनी में रहने वाली 27 वर्षीय जागृति शर्मा की नौ दिन पहले सायर में रहने वाले अनिकेत शर्मा से शादी हुई थी. पहली विदाई के बाद वह मायके आई थी. जहां अज्ञात कारणों के चलते उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. गंभीर हालत में उसे परिवारजनों से मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. खास बात यह कि जागृति और उसकी सगी छोटी बहन की भी अनिकेत के भाई से शादी हुई थी.
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. इस पूरे घटनाक्रम में परिजन कुछ भी बता पाने में असमर्थ है. कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. एएसआई रणवीर सिंह ने बताया कि युवती की नौ दिन पहले ही विवाद हुआ था. शादी के बाद पहली बार ससुराल से मायके आई थी. जहां उसने जहर खा लिया. परिजन के बयान लिए जा रहे हैं. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus