संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में नगर पालिका बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां नल जल योजना बंद होने के बाद भी नगर निगम ने रहवासियों को हजारों के बिल थमा दिए। जिससे लोगों में नाराजगी हैं. रविवार को रहवासी नगर निगम कार्यालय पहुंचे और इसकी शिकायत की। यह मामला वार्ड नंबर-2 जतरापुरा का है।
दरअसल, पानी की किल्लत से निजात दिलाने के उद्देश्य को लेकर नगर पालिका ने वार्ड नंबर-2 जतरापुरा क्षेत्र में नल जल योजना की शुरूआत 6 साल पहले की थी। 6 साल बीत जाने के बाद भी आज तक टोटी में पानी नहीं आया। सालों पहले योजना का कार्य पूरा हो चुका है। घर-घर पाइपलाइन बिछाई गई और घरों में नल कनेक्शन भी दिए गए। लेकिन अभी तक पानी की समस्या का कोई स्थाई हल नहीं निकल सका है। पानी की सप्लाई शुरू नहीं होने के बाद भी अब गरीब बस्ती के लोगों को हजारों के रुपए के बिल थमा जा रहे हैं।
नल-जल योजनाओं के अंतर्गत नगर पालिका को हर साल लाखों रुपये मिलते रहे हैं। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते सही दिशा में योजना के क्रियान्वयन न होने से जनता आज भी पानी की समस्या से जूझ रही है। पानी की किल्लत अब लोगों को जद्दोजहद के लिए मजबूर कर रही है। कई वार्डों में टैंकर के जरिए लोग अपनी प्यास बुझा रहे हैं। पानी की समस्या के लिए वार्डवासी अब सड़क पर प्रर्दशन के लिए उतारू हो रहे हैं। नगर में हर एक दिन गुजरने के साथ जल प्रदाय व्यवस्था ध्वस्त होते जा रही है। नगर पालिका के पास स्थाई जल स्त्रोत की कमी है। नगर पालिका जल प्रदाय की व्यवस्था भी चरमरा गई है।
शादी समारोह में गौ मांस परोसने की सूचना से बवालः मौके पर पहुंची पुलिस और लिया खाने का सैंपल
पानी की समस्या से निजात पाने के लिए योजनाएं तो बनती है, लेकिन अभी तक पानी की समस्या का कोई स्थाई हल निकल सका है। कई बंद योजनाओं के अन्तर्गत नगर पालिका हर साल लाखों रुपये बिल भेजती है। जिसके कारण गरीबों को इसका भुगतान करना मुश्किल में डाल देता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक