संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में सोशल मीडिया पर बजरंगबली पर आपत्तिजनक पोस्ट करने मामला सामने आया है। आरोप है कि भीम आर्मी कार्यकर्ता ने भगवान हनुमान जी के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी करते हुए तस्वीर भी पोस्ट की है। जिसके बाद से शिवसेना और हिंदू संगठन के लोगों में काफी आक्रोश है। शिवसेना के अध्यक्ष ने कोतवाली थाना पहुंचकर लिखित आवेदन देते हुए आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार भीम आर्मी के एक कार्यकर्ता के द्वारा सोशल मीडिया पर हनुमान जी और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीरों के साथ अनर्गल टिप्पणी करते हुए पोस्ट की गई है। वायरल तस्वीर में हनुमान जी को बाबा साहब के पैर छूते दिखाया गया है। जिसे लेकर शिवसेना और हिंदू संगठनों के लोगों में काफी आक्रोश है।
आज बुधवार को शिवसेना के जिला अध्यक्ष राहुल जोशी और उनके अन्य पदाधिकारी कोतवाली थाने पहुंचकर लिखित आवेदन देते हुए सोशल मीडिया फेसबुक पर हनुमान जी को लेकर की गई आपत्तिजनक पोस्ट पर कार्रवाई करने की मांग की है। यह भी बताया कि करीब डेढ़ महीने पहले भी लोहांगी मोहल्ला निवासी युवक जो खुद को भी भीम आर्मी कार्यकर्ता बताता है, उसने भगवान राम पर अभद्र टिप्पणी की थी।
वहीं इधर मामले को लेकर कोतवाली थाना टीआई आशुतोष सिंह ने बताया कि आरोपी पर शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी गौतम चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं आगे की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही टीआई ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणी नहीं करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा करते कोई पाया गया तो उसके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक