संदीप शर्मा, विदिशा। मप्र के विदिशा जिले की लटेरी तहसील के अंतर्गत आनंदपुर के नजदीक पहाड़ी पर 7 वर्षीय बालक लोकेश अहिरवार खुले बोरवेल में गिर गया। सूचना पर कलेक्टर, एसडीएम, स्थानीय प्रशासन और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन को सुरक्षित रूप से अंजाम देने के लिए भोपाल से एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।

सिरोंज लटेरी क्षेत्र के विधायक उमाकांत शर्मा ने भी घटना की पुष्टि करते हुए प्रशासन और एनडीआरएफ से जल्द से जल्द रेस्क्यू ऑपरेशन को सुरक्षित रूप से अंजाम देकर बालक को सुरक्षित बाहर निकालने को कहा है। घटना सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है। बालक से बातचीत कर उसका हौसला बढ़ाने का प्रयास चल रहा है।

MP BREAKING: बोरवेल में गिरा 7 साल का बच्चा, लोकेश को बचाने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू, CM ने लिया संज्ञान

सात जेसीबी और दो पोकलेन मशीन मौके पर मौजूद है। जिला कलेक्टर शंकर भार्गव लगातार मौके का मुआयना कर रहे हैं। अभी तक 20 से 22 फीट के आसपास खुदाई की जा चुकी है। बच्चे को लगातार ऑक्सीजन दी जा रही है, उसकी हरकत को जानने का प्रयास भी किया जा रहा है, लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।

कलेक्टर ने बताया कि खुदाई लगातार जारी है। बच्चे की बोरवेल में खबर लगते ही मौके पर पहुंचकर ऑक्सीजन देना शुरू कर दिया है। बच्चे की मूवमेंट देखा जा रहा है, एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद है। लगभग 60 फीट गहराई में बच्चा है, लेकिन 43 फीट पर फंसा है। टनल के लिए 46-47 फीट खुदाई की जा रही है। अब तक लगभग 21 से 22 फीट टनल बन चुका है, लगातार काम चल रहा है, रात लगभग 12 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लेंगे।

MP के जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही: हॉस्पिटल के बाहर ऑटो रिक्शा में हुई महिला की डिलीवरी, डॉक्टर-वार्ड बॉय रहे नदारद

वहीं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में संज्ञान लिया है। सीएम ने कलेक्टर से जानकारी लेकर रेस्क्यू में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। भोपाल से भी एनडीआरएफ की टीम भेजी गई है। फिलहाल बच्चे को बोरवेल से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। जेसीबी की मदद से आसपास की खुदाई लगातार जारी है।

बता दें कि बच्चों के बोरवेल में गिरने का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी देशभर में अलग अलग स्थानों पर कई बच्चे इस तरह के हादसों का शिकार हो चुके है। कुछ दिनों छतरपुर जिले में तीन साल की नैंसी बोरवेल में गिरी थी, जिसे साढ़े 4 घंटे बाद सकुशल बाहर निकाला गया।

इसके पहले बैतूल जिले में भी 8 साल का तन्मय साहू 400 फीट गहरे खुले बोरवेल में गिरा था। जिसका शव बाहर आया था। इन हादसों के बावजूद सबक नहीं ले रहे है और बोरवेल को खुला छोड़ देते है। जिसके कारण इस तरह की घटना लगातार हो रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus