संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में स्थित अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में मरीजों के परिजनों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया। दरअसल, अस्पताल में मरीजों के परिजनों को पर्चा बनने और दवाई लेने के लिए घंटों लाइन में इंतजार करना पड़ता है। इस व्यवस्था से नाराज परिजनों ने हंगामा किया और व्यवस्थाएं सुधारने की मांग की।
मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में मरीजों को इलाज की जो सुविधा देने की बात कही जाती है। वह उन्हें नहीं मिल रही है। यही कारण है कि मरीज और उनके परिजनों को लंबी लाइन में खड़े हाेकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में उन्हें कई परेशानियाें को सामना करना पड़ता है। लाइन में लगी कई महिलाएं फर्श पर बैठी नजर आई।
इस व्यवस्था से नाराज परिजन हंगामा करने को मजबूर हो गए। बताया जा रहा कि खिड़की खुलने का समय है वह 1 घंटे बाद खुलता है। इसके अलावा दोपहर के समय लंच के दौरान भी दवाखाना की खिड़की तय समय पर नहीं खोली जाती। जिसे लेकर हंगामा किया गया और इस व्यवस्था को सुधारने की मांग की गई है।
हाईटेंशन लाइन पर हाईवोल्टेज ड्रामा: बिजली के टावर पर आत्महत्या की कोशिश, देखें VIDEO
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक