संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा के अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज ( Atal Bihari Vajpayee Medical College Medical collgege) में फिर से रैगिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रैगिंग (ragging) से पीड़ित एक छात्र के परिजनों ने मेडिकल कॉलेज के डीन (Dean) से इस संबंध में शिकायत की थी। शिकायत के बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए मेडिकल कॉलेज के डीन सुनील नंदेश्वर ने जांच की और मोबाइल की मैसेज से पूरा मामला साफ हुआ।
सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्रों को कमरा नंबर 205 में आने की बात कही गई। वहीं नाम उजागर ना करते हुए जूनियर छात्रों ने बताया कि उनके साथ अश्लील भाषा का प्रयोग होता और मारपीट भी की जाती थी। सीनियर छात्रों द्वारा मनमाने काम कराए जाते थे। मामले को संज्ञान में लेते हुए कालेज प्रबंधन समिति ने मेडिकल कॉलेज के 6 स्टूडेंट को सस्पेंड कर दिया। उन्हें हॉस्टल से भी बाहर कर दिया। इस मामले में कॉलेज हॉस्टल के अलावा बाहर के छात्र भी रैगिंग में शामिल बताए गए है। वहीं सस्पेंड किए गए छात्रों के परिजनों को बुलाकर उन्हें सख्त हिदायत दी गई कि यदि उनके बच्चे नहीं सुधरे तो आगे जाकर और कठोर कार्रवाई भी की जा सकती है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेकी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें