संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के रामलीला क्षेत्र में एक 8 साल के मासूम का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। मृतक बच्चे का नाम राजा बताया जा रहा है, जो कल दोपहर 2 बजे से घर से लापता था। जिसकी सूचना परिजनों ने थाने में दी थी। जिसके बाद जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक टीम गठित की गई और लापता बालक की जांच पड़ताल की गई। आज रामलीला क्षेत्र में  बच्चे की डेड बॉडी रिकवर की गई। 

Bandhavgarh Tiger Reserve: एक और बाघ की मौत, सप्ताह भर पहले मिला था बाघिन का शव, मामले की जांच जारी

सीएसपी विकास पांडे ने बताया कि जांच पड़ताल करने पर पाया गया कि यह मामला मर्डर का है। जिसमें कृष्णा नाम के व्यक्ति पर संदेह हुआ। जब उससे बारीकी से पूछताछ की गई तो उसने मर्डर की बात कबूल की। मृतक के मामा अनुज यादव ने बताया कि जिस व्यक्ति ने मेरे भांजे राजा का  मर्डर  किया है पहले उसने भांजे के साथ गलत काम किया और फिर उसको रॉड से मार डाला। इस संबंध में पिता राकेश यादव ने बताया कि उनका बेटा राजा कल दोपहर दो बजे खाना खाकर घर से निकला था, जब वह कहीं नहीं मिला तो उन्होंने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। आज पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि हमारे बेटे राजा की मौत हो चुकी है। दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। 

MP: खुदाई में मिले 240 सोने के सिक्के, ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर लगाया लूट का आरोप, केस दर्ज, एसपी ने कही ये बात

 इधर फांसी के फंदे पर झूला शख्स, जांच में जुटी पुलिस 

वहीं जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बरईपुरा निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आज जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया है। कोतवाली थाना टीआई आशुतोष सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बरईपुरा निवासी दशरथ सिंह दांगी ने अपने घर में फांसी लगाई है। मामले की जांच की जा रही है।  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus