मध्यप्रदेश के अलग अलग जिलों से मौत की खबर सामने आई है। पहला मामला विदिशा जिले का है, जहां पेपर देने जा रहे स्टूडेंट की मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर ट्राली की जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आगर मालवा में 26 मार्च से लापता 17 वर्षीय एक नाबालिग का शव कुंए से बरामद हुआ है। इधर शहडोल में पति ने पत्नी की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि दोनों नशे की हालत में थे। सिंगरौली में मामूली विवाद में कलयुगी बेटे ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर बुजुर्ग पिता की हत्या कर दी। टीकमगढ़ में 20 वर्षीय एक युवक ने अपने ही खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौत का कारण अज्ञात बताया जा रहा है।
विदिशा में सड़क हादसे में छात्र की मौत
संदीप शर्मा, विदिशा। विदिशा जिले की नटेरन तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पमरिया के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां पेपर देने जा रहे स्टूडेंट की मोटर साइकिल और ट्रैक्टर ट्राली की जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो बच्चों को गंभीर चोटें आई है। घायल छात्रों को नटेरन स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया है। सभी ग्राम नानकपुर के निवासी बताए जा रहे है।
मनीष मारु, आगर मालवा। आगर मालवा में 26 मार्च की सुबह करीब 4 बजे से लापता हुई 17 वर्षीय नाबालिग महक पिता सनेश जाटव का शव बड़ा तालाब किनारे भोला की बावड़ी स्थित कुएं से मिला है। पुलिस जांच में जुट गई है। नाबालिग के लापता होने के बाद विहिप बजरंग दल ने बीते कल कोतवाली थाने के समक्ष प्रदर्शन कर धरना दिया था। नाबालिग का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही होगा मौत के कारणों का खुलासा।
शहडोल में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
अजयारविंद नामदेव,शहडोल। जिले के जयसिंह नगर थाना क्षेत्र के देवरा गांव में एक पति ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों नशे की हालत में थे। चेहरे और सिर पर घातक वार कर हत्या की गई है। वही पति घटना के बाद से फरार है। हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। जयसिहनगर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
टीकमगढ़ में छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मुकेश सेन,टीकमगढ़। टीकमगढ़ में 20 बषीय अशुंल यादव नाम के युवक ने अपनें ही खेत पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। युवक ने किस वजह से ये खौफनाक कदम उठाया है फ़िलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कर रही है। घटना बड़ागांव थाना क्षेत्र के अंतोरा गांव की है।
सिंगरौली में अलग अलग जगह दो लोगों की हत्या
पुष्पलेश द्विवेदी,सिंगरौली। जिले में दो अलग अलग जगहों से हत्या का मामला सामने आया है। पहली घटना बरगवां थाना के बैरिहवा टोला की है। जहां खेत में फसल काटने को लेकर हुए विवाद में बेटे ने अपने ही पिता की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी है। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद मौके से आरोपी फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं दूसरा मामला शासन चौकी क्षेत्र के हर्रहवा गांव से सामने आया है। जहां एक चाचा ने सगी भतीजी को तीर कमान से मारकर कर हत्या कर दी है। 4 साल की मासूम के सिर में आरोपी चाचा ने तीर मारा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक