संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। लोहे की रॉड से सिर पर वार कर अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया। बताया गया कि पैसे मांगने को लेकर पिता-पुत्र के बीच विवाद हुआ था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। सिविल थाने के सब इंस्पेक्टर केके पवार ने बताया कि शनिवार की शाम के समय पूरी घटना हुई है। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि परशुराम जो कि बिजली विभाग से रिटायर हुए थे। उन्हें पेंशन भी मिलती थी।

ये भी पढ़ें: परिवार को बंधक बनाकर लूटः हथियारबंद बदमाशों ने पति को गोली मार पत्नी के गहने लूटे, तीन घरों में चोरी की घटना को दिया अंजाम

परशुराम का छोटा बेटा रवि कुछ काम नहीं करता था। छोटे बेटे ने अपने पिता से पैसे मांगे थे। जब उन्होंने रुपये देने से इनकार कर दिया तो रवि ने लोहे की रॉड से अपने पिता परशुराम के सिर पर हमला कर दिया। जिससे उनकी की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। जल्द ही उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: MP के इस अस्तपाल की बत्ती गुल: 4 घंटे तक छाया अंधेरा, जनरेटर भी नहीं चले, मोबाइल की रोशनी में इंजेक्शन लगाते नजर आईं नर्सें

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H