संदीप शर्मा, विदिशा। भारत में विजयदशमी पर्व पर लंकापति रावण के पुतले को जलाकर त्यौहार मनाने की पुरानी परंपरा है। इस परंपरा के विपरीत मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक गांव में रावण के पुतले का दहन नहीं बल्कि पूजा अचर्ना की जाती है। गांव में स्थित मंदिर में ग्रामीण उनकी पूजा करते हैं।

विदिशा जिले की नटेरन तहसील के अंतर्गत आने वाले रावण गांव में रावण का एक मंदिर है, जो अति प्राचीन है। ग्रामीण बताते है कि इस गांव में कोई भी शुभ कार्य जैसे शादी ब्याह या अन्य कार्य प्रारंभ करने के पहले रावण बाबा की पूजा की जाती है। बिना रावण की पूजा गांव में कोई भी व्यक्ति कोई शुभ कार्य नहीं करता है।

Vijayadashami 2023: MP में दशहरे पर होगा अनोखा आयोजन, रावण की जगह किया जाएगा शूर्पणखा का दहन

तुलजा भवानी की महाकाकड़ा आरती: बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु, मान्यता है कि त्रेता युग में भगवान राम ने किए थे दर्शन

इतना ही नहीं गांव के लोग अपने बाइक, ट्रैक्टर आदि पर जय लंकेश का स्लोगन भी लिखते है। रावण गांव के निवासी ने विदिशा में पान की दुकान खोली है। वह भी लंकेश पान सेंटर के नाम से है। दशहरे के दिन रावण के मंदिर में रावण की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। गांव में किसी के यहां शादी या त्यौहार होता है तो लोग माता पूजन के साथ रावण की भी पूजा करने मंदिर में जरूर जाते हैं।

Read more- शक्ति की शरण में शिव: CM शिवराज ने पत्नी संग किया कन्या पूजन, बोले- कन्याओं का पैर पखारता हूं तो ऊर्जा से भर जाता हूं

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus