संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के सिरोंज में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। सिरोंज के पालीवाल कॉलोनी में एक मकान में आग लग गई। हादसे में एक व्यक्ति की आग की चपेट में आने से जलकर मौत हो गई। इधर जिले के मानोरा में आस्था का बड़ा मेला लगा। मेले में किन्नरों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि उसके बीच जमकर लात-घूंसे चले। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने ली जान
जिले के सिरोंज के पालीवाल कॉलोनी निवासी शिव कुमार यादव के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने घर के अंदर रखे सामान को अपनी चपेट में लिया और धू-धूकर जलने लगा। आसपास के लोगों ने घर में धुआं निकलता देख पार्षद को फोन पर सूचना दी। डंडे की मदद से खिड़की खोलकर बाल्टी से नल से पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश की।तब तक अंदर में मौजूद शिव कुमार यादव की जलने से मौत हो चुकी थी।
बताया जाता है कि वह लंबे समय से टीबी से पीड़ित था। मृतक का इलाज घर पर ही चल रहा था। घटना के दौरान मृतक की पत्नी दवाई लेने बाजार गई थी। मृतक पास के ही गांव का निवासी था जो सिरोंज नगर में किराए का मकान लेकर रह रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू दी है।
किन्नरों के बीच विवाद
इधर, जिले के मानोरा में रथ यात्रा त्यौहार मनाया गया। भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। यात्रा के दौरान किन्नरों के बीच किसी बात लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि उनके बीच जमकर हाथापाई हो गई।
बजरंग दल पदाधिकारी पर अटैक: हमलावर ने पीठ में घोंपी कैंची, निजी अस्पताल में भर्ती
इस हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि किन्नर किस कदर एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसा रहे हैं। आसपास के लोगों ने समझाइश देकर बड़ी मुश्किल से उसे शांत कराया। किन्नरों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ इसका पता नहीं चल पाया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक