संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश में कल पीएम नरेंद्र मोदी ने साढ़े चार परिवारों को गृह प्रवेश कराया। मुख्य कार्यक्रम सतना में किया गया था। हर जिले में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए थे, लेकिन ग्यारसपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति गले में रस्सी बांधकर तहसीलदार के खिलाफ नारे लगाने लगा।
Narak Chaturdashi 2022: एमपी के इस शहर में है यमराज का मंदिर, नरक चौदस के दिन होती है विशेष पूजा
दरअसल, ग्यारसपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गृह प्रवेश कार्यक्रम चल रहा था। कलेक्टर हितग्राहियों को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान बीच सभा में ग्यारसपुर तहसील के ग्राम सेमरा इस्तमुरार के पीड़ित हितग्राही अमर सिंह लोधी अचानक नारे लगाने लगा। जिसके बाद पुलिस जवानों ने उसे समझाकर शांत कराया।
MP BREAKING: अस्थि विसर्जन करने जा रहे 2 लोगों की सड़क हादसे में मौत, खाई में गिरी पिकअप, कई घायल
पीड़ित आवास हितग्राही अमर सिंह लोधी ने कलेक्टर को अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि साहब मेरा 8 माह से आवास अधूरा पड़ा है। घर बनाने पर तहसीलदार मुझे जेल भेजने की धमकी देते हैं। एक ओर जहां देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री गरीबों को गृह प्रवेश करा रहे हैं दूसरी ओर एक गरीब का प्रधानमंत्री आवास नहीं बन पा रहा है, जिससे दुखी होकर परिवार के साथ गले में फंदा लगाकर भरी सभा में आवास हितग्राही ने कलेक्टर से गुहार लगाई।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक