संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश विदिशा (Vidisha) जिले से एक सिरफिरे युवक की एक करतूत सामने आई है। युवक ने अन्य व्यक्ति के बाइक को आग (Fire) के हवाले कर दिया। युवक यह करतूत सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गई। रहवासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की तलाश शुरू कर दी है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के बाल विहार का है।

बताया जाता है कि युवक ने पहले बाइक का पाइप निकाला और पेट्रोल चालू करके छोड़ दिया। कुछ देर बाद माचिस से बाइक में आग लगा दिया। आग लगा देख आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग बुझाया। जिसके बाद इसकी बाल विहार क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने कोतवाली थाने में दी। मामले में पुलिस एफआईआर कर ली गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की पहचान की जा रही है।

सिहोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर अर्धनग्न प्रदर्शन: स्थानीय लोगों ने राजनीतिक दलों पर लगाया भेदभाव का आरोप  

कोतवाली थाने की पुलिस आरोपी को ढूंढने का प्रयास कर रही है। वहीं कोतवाली टीआई आशुतोष सिंह राजपूत ने बताया कि उक्त मामले में आगजनी कायम कर ली गई है। जांच की जा रही है जो भी तथ्य होंगे उसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

मप्र में साइबर क्राइम रोकने बड़ा फैसला: भोपाल और इंदौर में नियुक्त होंगे 27 साइबर कंसल्टेंट, गृहमंत्री बोले- ये पुलिस की करेंगे मदद

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus