अजय शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा (Vidisha) में वन विभाग की टीम (forest department team) ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले के लटेरी में उत्तर एवं दक्षिण वन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध सागौन से भरा एक वाहन को जब्त किया है। जिसमें 25 नग सागौन की लड़की बरामद हुई है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 80 हजार बताई जा रही है।
इंदौर बावड़ी हादसाः 4 लोगों की मौत, बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा, रेस्क्यू जारी
वहीं इस कार्रवाई के दौरान लकड़ी तस्करों ने वन विभाग की गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके बाद वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गए। घटना मकसूदनगढ़ रोड बायपास पर की है। वहीं तस्करी में प्रयोग किए जा रहे वाहन पर मोटरसाइकिल का नंबर डला हुआ पाया गया है। फिलहाल वन विभाग द्वारा POR जारी कर वाहन को राजसात करने की कार्रवाई की जा रही है।
वहीं इस मामले में दक्षिण वन विभाग लटेरी के रेंजर टीपी शर्मा ने बताया कि पिछले 3 दिनों से विदिशा और गुना जिले के बॉर्डर से कुछ लोगों के द्वारा लड़की इक्ट्ठा करने की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद स्टाफ निरंतर गश्त कर रहा था। वहीं बीती रात लड़की तस्करों का सामना हो गया। लेकिन इस दौरान वन विभाग की बोलेरो गाड़ी को टक्कर मारकर आरोपी मौके से भागने में सफल हो गए। चार पहिया वाहन में 2 लोग सवार थे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक