संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में चोरों ने एक सूने मकान में लगभग 1 करोड़ की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि जिस घर में चोरी हुई वह परिवार पिछले 7-8 दिनों से अपने गांव अहमदपुर गया हुआ था। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

जिले के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में एक बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार कॉलोनी में रहने वाला रघुवंशी परिवार पिछले एक सप्ताह से अपने गांव गया हुआ था। रक्षाबंधन का त्यौहार होने के कारण परिवार के कुछ लोग मंगलवार को विदिशा में सामान खरीदने आय थे। तभी किसी काम से इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित अपने घर गए।

अय्याशी का अड्डा बना सरकारी स्कूल: बार बालाओं से कराया अश्लील डांस, विरोध करने पर हाथापाई, प्रिंसिपल के चहेते परिसर में करते हैं अवैध शराब का कारोबार

इस दौरान परिवार के लोगों ने देखा की घर का ताला टूटा पड़ा है घर के अंदर कपड़े फैले हुए हैं। जब अलमारी खोल के देखा तो उसमें रखा सोना, चांदी और नगदी पैसा गायब था। इसके बाद तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पुंची और मुआयना किया।

MP Lalluram Impact: निर्धन परिवार का बिजली कनेक्शन जोड़ा, जनसुनवाई में लालटेन लेकर पहुंचे थे स्कूली बच्चे

वहीं परिवार के सदस्य देवेंद्र रघुवंशी ने बताया कि हम तो कुछ सामान लेने विदिशा आए थे। घर पर रखे कुछ कपड़े लेने के लिए आए तो हमने देखा कि पीछे की जाली टूटी हुई पड़ी है और बाहर का ताला भी टूटा हुआ है। देवेंद्र रघुवंशी ने बताया कि लगभग 45 तोला सोना, आधा किलो चांदी के साथ लगभग सवा लाख रुपये नगदी घर से चोरी हुई हैं। फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus