संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में बारूद से तीन लोग घायल हो गए। बाइक से बारूद ले जाते समय अचानक फट गया। जिससे युवक घायल हो गया। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो भी सामने आया है। वहीं दो अन्य जगहों पर दो लोग घायल हुए है।

विदिशा के लटेरी में तीन अलग-अलग घटना हुई। बताया जा रहा है कि एक युवक की जेब में रखा पोटाश अचानक फट गया, जिससे उसको और साथी बच्चों को चोटें आई हैं। इसके साथ एक अन्य घटना में एक व्यक्ति को चोटें आई हैं।

ये भी पढ़ें: आष्टा में मातम में बदली दिवाली की खुशियां: एक ही परिवार के 2 बच्चों की मौत, तीसरे की हालत गंभीर

एक और घटना जय स्तंभ चौक पर सामने आई, जहां अचानक आग लग गई, जिसे मौके पर मौजूद लोगों की सूझबूझ से बुझाया गया है। गनीमत रही इन तीनों घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन गंभीर चोटें आई है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है।

ये भी पढ़ें: मुरैना में चोरों के हौसले बुलंद: घर पर सो रहे थे पति-पत्नी, देर रात चोरों ने बोला धावा, सोना-चांदी, नगदी समेत बंदूक की कारतूस पर किया हाथ साफ

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H