संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा (Vidisha) में तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर बैठी गाय को कुचल दिया, जिससे गाय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया और ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी। जानकारी मिलते ही प्रशासन और नगरपालिका के दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

सीधी पेशाब कांड: पीड़ित से मिलेंगे CM शिवराज, कलेक्टर पीड़ित परिवार को लेकर भोपाल के लिए रवाना

सीएसपी विकास पांडे ने बताया कि विवेकानंद चौराहे पर ट्रक ने गाय को कुचलने दिया। इस घटना में गाय की मृत्यु हो गई है। हादसे के बाद लोगों ने ट्रक पर आग लगाते हुए ड्राइवर की पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंची और सबसे पहले आग पर काबू पाया। साथ ही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

छेड़छाड़ से तंग आकर नाबालिग छात्रा ने लगाई फांसी: कई दिनों से परेशान कर रहा था पड़ोसी युवक, भाई पर भी किया हमला

सीएसपी विकास पांडे ने बताया कि गाय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके अलावा जिन उपद्रवी तत्वों ने ट्रक में आग लगाई थी उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

MP: युवती ने रेल की पटरी पर लेट कर दी जान, धड़ से अलग हुआ सिर, इलाके में फैली सनसनी

सीधी पेशाब कांड: कार्रवाई को लेकर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने की CM शिवराज की तारीफ, Tweet कर लिखी ये बात

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus