संदीप शर्मा, आकाश तिवारी (कुरवई) विदिशा। मध्यप्रदेश (MP) में बारिश हो दौर जारी है। गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। जिले में मौसम विभाग (weather department) ने आने वाले 48 घंटे के अंदर तेज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। वहीं, आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से मौत के आकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिले के ग्यारसपुर तहसील (Gyarspur Tehsil) अंतर्गत हैदरगढ़ थाने क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद विदिशा रेफर कराया गया है।

MP में बोर्ड परीक्षा के बाद मूल्यांकन शुरू: गलत मूल्यांकन करने पर शिक्षकों पर लगेगा प्रति अंक 100 रुपए जुर्माना, 360 डिग्री रोटेट CCTV कैमरे से निगरानी, कंट्रोल रूम से होगी मॉनिटरिंग

आकाशीय बिजली से मौत

विदिशा जिले के हैदर गढ़ थाने के ग्राम मदन्याई में खेत पर शैतान सिंह 45 साल और राजेश 32 साल काम कर रहे थे। तभी आकाशीय बिजली के चपेट में आने से दोनों घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद विदिशा रेफर किया गया। इस दौरान रास्ते में शैतान सिंह की मृत्यु हो गई।

हाथ में फसल लेकर मप्र विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी: गांधी प्रतिमा के सामने बैठे, कहा- किसानों के हित में जल्द फैसला ले सरकार

बारिश-ओलावृष्टि से फसल बर्बाद

विदिशा जिले में पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश आंधी तूफान और ओलावृष्टि से जिले के कई गांव प्रभावित हुए हैं। जिले की कई तहसीलों में ओलावृष्टि से फसलें प्रभावित हुई हैं कहीं-कहीं तो 100% तक नुकसान हुआ है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि लगातार ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में जिले के महानीम चौराहे पर कुछ किसान एकत्रित हुए हैं जिन्होंने अपनी समस्या से सरकार को अवगत कराने का प्रयास किया है।

किसानों की बढ़ी चिंता

जिले के कुरवाई क्षेत्र के आसपास क्षेत्र में कल शाम 5ः00 बजे से आंधी तूफान के साथ तेज बारिश हो रही है। तेज बरसात और आंधी तूफान को लेकर किसानों की चिंता बढ़ा दी है। आसपास के कई खेतों में किसानों ने अपने फसल काट कर रखे हुए हैं। अधिक बारिश के कारण उनको फसल सड़ने का डर बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार दो दिन और बारिश की संभावना है। तेज बारिश के कारण कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन अभी नहीं हुआ है। वहीं, आज तापमान में 04 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है। मौसम विभाग के ने आने वाले 48 घंटे के अंदर तेज बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका जताई है।

MP विधानसभा: ओलावृष्टि, पेपर लीक और छात्रवृत्ति वितरण में हुई अनियमितताओं को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा, कांग्रेस ने सदन से किया वॉक आउट

आकाशीय बिजली गिरने से घायल व्यक्ति

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus