संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई है और बांधों के गेट भी खोलने पड़ गए, वहीं प्रदेश के कई जिले के गांव में पर्याप्त मात्रा में बारिश नहीं हुई है। अच्छी बारिश की कामना को लेकर विदिशा जिले के ग्राम गुरारिया हवेली में मेंढक मेंढकी की विधि विधान से शादी कराई गई है। मान्यता है कि मेंढक मेंढकी की शादी के बाद खेती किसानी के लिए लायक बारिश हो जाती है।

ग्रामवासियों एवं ग्राम के किसान दीवान किरार द्वारा मेंढक मेंढकी का विवाह सम्पन्न कराया गया। क्षेत्र में बारिश नहीं होने से किसानों की फसल सूखने लगी थी। सूखे के हालात बनते जा रहे थे, इस सूखे के विकट संकट को देखते हुये ग्रामवासियों एवं ग्राम के युवा किसान द्वारा मेंढक मेंढकी का विवाह विधि विधान के साथ शिवजी के मंदिर प्रांगण में सम्पन्न कराया गया। इसके पहले ग्रामीणजन श्री हनुमान मंदिर पर एकत्रित हुए और बजरंगबली की पूजा अर्चना की।

Read more: मंत्री के बिगड़े बोल: कमलनाथ और उनके परिवार को कर देंगे अनाथ, नकुलनाथ का पलटवार, कहा- राजनीति इतने निम्न स्तर पर जाएगी सोचा नहीं था

मंदिर से मेंढक को पालकी पर बिठाकर बाजेगाजे और आतिशबाजी के साथ बारात निकाली गई। बारात ग्राम के मुख्य मार्गों से ग्राम के शिव मंदिर पहुंची। मंदिर प्रांगण पर सजे विवाह मंडप में मेंढक मेंढकी की विधि विधान से सभी रस्म निभाई गई। विवाह में वरमाला और कन्यादान भी किया गया। सात वचन के साथ फेरे लिए गए। विवाह के बाद सभी समस्त ग्रामवासी बजरंगबली और शिव मंदिर पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। जानकारी दीवान किरार ने दी।

Read more: विधायक समर्थक और ग्रामीणों के बीच हुई झूमाझटकी: दिखाए काले झंडे, VIDEO वायरल, MLA ने कहा- क्षेत्र का विकास कांग्रेसियों को रास नहीं आ रहा

Read more: ‘विवाद पैदा करना दिग्विजय की आदत’: दंगा वाले बयान पर VD शर्मा बोले- माहौल बिगड़ने का करते हैं काम, जानिए शाह के दौरे और प्रवासी विधायकों पर क्या कहा ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus