संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा (Vidisha) जिले के सिरोंज (Sironj MLA) से बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा (Umakant Sharma) का एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral) हो रहा है। जिसमें वे खुद को निर्देश बताते हुए विपक्षियों पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं जान से मारने की धमकी देने वालों को भी आड़े हाथों लिया हैं।

दरअसल, सोशल मीडिया पर किसी व्यक्ति ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप संबंधी पोस्ट की। जिसके बाद उमाकांत शर्मा उन लोगों पर गुस्सा और खुद को निर्दोष बताते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने लोगों के बीच में छाती ठोककर कहा कि मरे हुए लक्ष्मीकांत जी, अपने खानदान और भगवान की सौगंध खाते हुए कह रहा हूं कि अगर मैंने एक रुपये भी लिया हो तो मैं परिवार सहित मर जाऊ।

‘MP में कूपन रिचार्ज’: पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने ट्रांसफर पर उठाए सवाल, सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

उन्होंने आगे कहा कि उमाकांत शर्मा मर सकता है, लेकिन भ्रष्टाचार नहीं करेगा। आरोप लगाने वाले को सामने आकर बताना चाहिए कि मैंने किससे पैसे लिए है।

वहीं कुछ समय पहले एक अवैध कॉलोनाइजर कपिल त्यागी ने विधायक उमाकांत शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी। जिसका ऑडियो वायरल हुआ था। उमाकांत शर्मा ने एक बार फिर जान से मारने वाले घटना क्रम को दोहराते हुए कहा मुझे मारने की धमकी दी थी। लेकिन आज तक कोई मारने नहीं आया।

अमरकंटक नर्मदा मंदिर में ड्रेस कोड लागू: मंदिर परिसर में लगा साइन बोर्ड, इन्हें नहीं मिलेगी एंट्री

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus