संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। नटेरन सब रजिस्ट्रार ऑफिस में खुलेआम रिश्वतखोरी का खेल जारी है। सब रजिस्ट्रार दीपक अग्रवाल द्वारा खुलेआम रजिस्ट्री कराने के बदले रिश्वत मांगी जाती है। उनका रिश्वत मांगते हुए 2 वीडियो वायरल हुए हैं। हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
हार काम के लिए रिश्वत फिक्स
नटेरन सब रजिस्ट्रार ऑफिस में हार काम के लिए रिश्वत फिक्स है। अगर आपकी रजिस्ट्री में संपत्ति का मूल्य 4 लाख रुपये तक है तो आपको रिश्वत के रुप में 700 रुपये सब रजिस्टार दीपक अग्रवाल को देने पड़ेंगे। और अगर संपत्ति की कीमत 5 लाख से 10 लाख तक है तो 1200 रुपये रिश्वत देना पड़ेंगी। और उससे ऊपर है तो 2000 हजार रिश्वत ली जाती है।
इसी तरह अगर आप दानपत्र कराते है तो आपको 2000 रिश्वत देनी पड़ेगी। वसीयत कराते है तो 1 हजार रुपये बीघा के हिसाब से रिश्वत देनी पड़ेगी, तब कही जाकर आपका काम होगा। नहीं तो आवदेकों को परेशान किया जाता है। वीडियो वायरल होने के बाद हड़ंकम मचा हुआ है। वहीं जब इसकी शिकायत जिला वरिष्ठ पंजीयक अधिकारी शिप्रा सेन से की गई तो उन्होंने जानकारी नहीं होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया।
आप भी देखिए वीडियोज
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक