संदीप शर्मा,विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के कोठीचार खुर्द गांव में पिछले 7 महीने से बिजली गुल है. बिजली नहीं पहुंचने से परेशान ग्रामीण ट्रैक्टर ट्रालियों में बैठकर आज फिर कलेक्ट्रेट पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के लोग अलग से पैसे मांग रहे हैं. ग्रामीणों ने बिजली के लिए डीपी रखने और बिजली सप्लाई शुरू करने की मांग की है.

मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों भी कोठीचार खुर्द में बिजली सप्लाई की मांग को लेकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे थे, लेकिन उनके समस्या का समाधान नहीं हुआ. इससे नाराज लोगों ने आज एक बार फिर कलेक्ट्रेट पहुंचकर सप्लाई शुरू करने की मांग की है. पिछले 7 महीने से बिजली न होने की शिकायत की गई. जबकि प्रशासन ने डीपी के लिए राशि भी जारी कर दिया है. इसके बावजूद गांव में बिजली के पोल और तार लगाने के लिए संबंधित बिजली स्टेशन आनाकानी कर रहे हैं.

गौशाला पहुंचे नवविवाहित जोड़े: वैलेंटाइन वीक में शादी रचाने वाले दूल्हा-दुल्हन ने गौ माता और संतों का लिया आशीर्वाद, कहा- पूजन करने से मिल रही आत्मिक शांति

कोठीचार खुर्द रहवासियों के साथ महिलाएं और बच्चों ने भी कलेक्ट्रेट में अपनी फरियाद सुनाई. इस दौरान एक ग्रामीण ने बताया कि डीपी की राशि की मंजूर मिल चुकी है, इसके बावजूद विभाग के लोग 5000 रुपये अलग से मांग रहे है. जहां पोल की आवश्यकता नहीं है, वहां पोल लगाने के लिए और बिजली के तार लाने के लिए भी दबाव बनाया जा रहा है. इसी का बहाना बनाकर सप्लाई शुरू नहीं की जा रही है.

MP में सरकारी कर्मचारियों के DA में वृद्धि: 9 फीसदी बढ़ाया गया महंगाई भत्ता, 1 जनवरी 2023 से होगा लागू

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus