संदीप शर्मा, विदिशा। आधार कार्ड आम आदमी की पहचान है. आज के समय में लगभग हर जरूरी काम में आधार कार्ड का उपयोग होता है. आधार कार्ड बनवाते समय आपको बेहद सावधान रहने की जरूरत है. जानकारी का जरा सा हेर-फेर आपको भरी पड़ सकता है. ताजा मामला विदिशा से सामने आया है. जहां किसान भंवर लाल के आधार कार्ड में नाम की स्पेलिंग गलत लिख देने से किसान को परेशानी का सामना करना पड़ा. ऑपरेटर की इस गलती की वजह से गरीब किसान को 2 साल से प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली राशि नहीं मिली.
दरअसल, साल 2018 में केंद्र सरकार ने कमजोर वर्ग के किसानों के लिए हर 3 माह में किसान सम्मान निधि के रूप में 2000 रुपए देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. कुछ समय तक तो विदिशा जिले के छीर खेड़ा निवासी 70 वर्षीय किसान भंवर लाल को यह राशि प्राप्त हुई, लेकिन जब इस योजना के लिए सरकार ने आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया तो गरीब किसान को राशि मिलना बंद हो गई. क्योंकि भंवर लाल के आधार कार्ड पर उसका नाम भम्वर लाल लिखा हुआ था, जबकि पोर्टल पर भंवर लाल के नाम से पंजीयन था. नाम में M का अंतर होने से बेचारा गरीब किसान परेशान हो गया.
वहीं जब इसकी जानकारी तहसीलदार एमबी ओझा को लगी तो उन्होंने भंवर लाल की समस्या का निराकरण कर नाम ठीक कराया. जिससे अगले माह से उसे सम्मान निधि मिलने लगेगी. तहसीलदार एमबी ओझा का कहना है आधार कार्ड बनवाते समय इन छोटी-छोटी गलतियों को ध्यान देने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ेः MP Morning News: 25 जिलों के डेढ़ लाख किसानों को आज मिलेगा बड़ा तोहफा, कमलनाथ आज कांग्रेस जिलाध्यक्षों की लेंगे बैठक
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक