संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश में मादक पदार्थ की तस्करी लगातार बढ़ते जा रही है। इस बीच विदिशा जिले में पुलिस और नारकोटिक्स सेल इंदौर की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। आज सिविल लाइन थाना पुलिस ने टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए 75 किलो गांजे और कार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए मादक पदार्थ की कीमत 7 लाख 50 हजार और कार की कीमत 5 लाख आंकी गई है। पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है।

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिस पर सिविल लाइन थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह दांगी ने पुलिस अधिकारियों के मार्ग दर्शन में मादक पदार्थ की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए टीम बनाया। इस बीच टीम को सूचना मिली थी एक कार जिसका नंबर एमएच 02 ईएच 2407 उड़ीसा से चलकर अब्दुल्लागंज होते हुए विदिशा आएगी। जिसमें भारी मात्रा में गांजा भरा हुआ है।

MP में दिनदहाड़े लूट: दुकान के गल्ले से पार किया कैश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

सूचना के आधार पर पुलिस ने हाईवे पर गाड़ी की घंराबंदी कर रुकवाया। जब गाड़ी तलाशी ली गई तो गांजे के पैकेट पाए गए। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी आदित्य उम्र 20 पिता शोभाराम दांगी निवासी अटारी खेजरा विदिशा धर दबोचा। पूछताछ करने पर आदित्य ने कार अपना होना बताया और यह भी बताया कि उसे कुलदीप शर्मा के द्वारा भोपाल से 2 हजार देकर उनसे गांजा की सप्लाई करने के लिए मानोरा भेजा था। फिलहाल कार जब्त कर आरोपी को थाने लाया गया, जहां उसके खिलाफ 484/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया गया है।

मुस्लिम युवक ने अपनाया हिन्दू धर्म: आदिल पठान बना आदित्य आर्य, धर्म बदलने के पीछे बताई ये वजह

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus