संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के एक युवक को सीएम हेल्पलाइन में नल जल योजना की शिकायत करना भारी पड़ गया। शिकायत ने नाराज होकर नल जल योजना का काम देखने वाले तीन लोगों ने युवक के साथ मारपीट कर दी। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई है। इस मामले में पीड़ित युवक ने एसपी के न्याय की गुहार लगाई है।

दरअसल, पूरा मामला जिले के कुरवाई तहसील के ग्राम केसरगंज का है, यहां रहने वाला विजय बंजारा ने नल जल योजना की शिकायत की थी। शिकायत से नाराज तीन लोगों ने विजय के साथ मारपीट किया। जिससे वह घायल हो गया। बाद में पीड़ित ने कुरवाई थाने में मामले की शिकायत की, लेकिन पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई नहीं किया।

न्याय के लिए दर-दर भटक रहा पिता: बेटे ने तीन साल पहले की थी आत्महत्या, सुसाइट नोट में बताया था पत्नी और उसके परिवार को जिम्मेदार, SP से की कार्रवाई की मांग

इससे आहत होकर पीड़ित ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत करते हुए मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने बताया कि गांव में नल जल योजना बंद पड़ी थी। उसे चालू करने के लिए सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की थी। इसी से नाराज होकर लाल सिंह बंजारा, लोकपाल बंजारा और एक अन्य व्यक्ति ने उसके साथ मारपीट की।

MP NEWS: मंदिर के पास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, शिकायत करने पर उल्टा पुजारी पर ही FIR दर्ज, इमरती देवी पर लगे गंभीर आरोप

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus