वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. मतगणना से पहले दुर्ग सांसद और पाटन से भाजपा के प्रत्याशी विजय बघेल शुक्रवार को मां महामाया देवी के दर्शन करने रतनपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि पाटन क्षेत्र से मुख्यमंत्री चुनाव हार रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी जीत रही है.
विजय बघेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की स्पष्ट रूप से प्रदेश में सरकार बन रही है. वहीं सीएम भूपेश के बाप वाले बयान पर पलटवार करते हुए विजय ने कहा कि मैं बड़ा बाप हूं. उन्होंने आगे कहा क ये उनका अहंकार बोल रहा है. वहीं अमित जोगी के पाटन से चुनाव लड़ने पर कहा कि सभी अपनी भूमिका निभा रहे हैं. लेकिन पाटन में भाजपा और कांग्रेस में ही सीधी टक्कर है.
भूपेश बघेल के खिलाफ नाराजगी- विजय बघेल
विजय ने कहा कि कांग्रेस के खिलाफ लोगों में आक्रोश है और स्थानीय विधायक होने की वजह से भूपेश बघेल के खिलाफ के खिलाफ भी आक्रोश है. जनता का ये आक्रोश ईवीएम में जनता ने दिखाया है और भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताया है. मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर उन्होंने कहा कि कौन होगा ये केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा. बाकी इस पर बोलने का मेरा अधिकार नहीं है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक