दुर्ग. सांसद विजय बघेल ने कलेक्टर दुर्ग को पत्र लिखकर कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर कोरोना वायरस के बचाव के लिए 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू के लिए लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से दुर्ग जिले के नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में मुनादी करायें. सांसद विजय बघेल ने यह भी कहा कि कोरोना के कारण उत्पन्न स्थिति का कुछ जमाखोर और मुनाफाखोर प्रवृत्ति के लोग अनुचित फायदा उठाना चाहते हैं और अधिक मूल्य पर खाद्य सामग्रियों का विक्रय कर रहे हैं उन पर निगरानी कर आवश्यक कदम उठाए जाएं.

सांसद विजय बघेल ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी आमजन आनेवाले कुछ सप्ताह तक सजग और सतर्क रहें, जब तक बहुत जरूरी न हो अपने घर से बाहर न निकलें। यदि लोग सड़कों पर घूमते रहेंगे, बाजारों में जाते रहेंगे ऐसी स्थिति से गंभीर संकट उत्पन्न कर सकती है.

सांसद विजय बघेल ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया है कि हमारे परिवार में जो भी बुजुर्ग हों, 60 वर्ष की आयु के ऊपर के व्यक्ति हों, वे आने वाले कुछ सप्ताह तक घर से बाहर न निकलें, बहुत जरूरी होने पर ही घरों से निकलें.  60 वर्ष से ऊपर के आयु के व्यक्ति घर के भीतर ही रहें. आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़ कर शेष सभी जन 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक घर पर ही रहे और शाम 5 बजे हम ऐसे सभी लोगों को धन्यवाद अर्पित करें, जो जोखिम उठाकर आवश्यक कामों में लगे हैं. इस महामारी से लड़ने में मदद कर रहे हैं, इसके लिए अपने घर के प्रवेश द्वार अथवा बालकनी पर रविवार को ठीक 5 बजे खड़े होकर, पांच मिनट तक ताली-थाली-शंख बजा कर उन लोगों के प्रति कृतज्ञता जताएं, जो कोरोना से बचाने में हमें लगे हैं. सांसद विजय बघेल ने प्रधानमंत्री की बातों को दोहराते हुए कहा कि रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल जानें से बचें, जो सर्जरी बहुत आवश्यक न हो उसे आगे बढ़वाएं, इससे स्वास्थ्यकर्मियों पर दबाव कम होगा.

संसद विजय बघेल ने व्यापारी जगत से, उच्च आय वर्ग के लोगों से निवेदन किया कि कोरोना की वजह से अवकाश लेने वाले का कर्मचारियों वेतन न काटे. उन्होंने कहा कि संकट के इस समय में व्यापारी जगत एवं उच्च आय वर्ग के लोग जिन-जिन लोगों से सेवाएं लेते हैं, उनके आर्थिक हितों का ध्यान रखें. उन्होंने जनता से निवेदन किया कि जरूरी सामान संग्रह करने की होड़ न लगाएं, पहले की तरह ही सामान्य रूप से इन सामानों की खरीदारी करें. देश में दूध, खाने-पीने का सामान, दवाएं, जीवन के लिए ज़रूरी ऐसी आवश्यक चीज़ों की कमी ना हो, इसके लिए तमाम कदम उठाए जा रहे हैं. विजय बघेल ने प्रदेश की जनता से आशंकाओं और अफवाहों से बचने का आग्रह किया.