कर्ण मिश्र, ग्वालियर. आपने अभी तक एक स्कूटी पर दो या तीन लोगों को बैठते हुए देखा होगा…या फिर कई मौको पर आपने खुद अपनी स्कूटी पर बैठाया होगा. कई बार इस तरह के कई वीडियो भी सामने आते हैं…जिसमें स्कूटी या बाइक पर पांच-पांच लोग बैठे हुए नजर आते हैं. कुछ ऐसा ही एक वीडियो मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है. जहां एक स्कूटी पर शख्स 4 स्कूली बच्चों को बैठा कर ले जा रहा था…लेकिन फिर जो हुआ…पढ़िए पूरी खबर
दरअसल, ग्वालियर में एक शख्स स्कूटी पर चार बच्चियों को ले जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रोक लिया और नियमों का पालन करने की सीख दी. बताया जा रहा है कि बेहट एसडीओपी संतोष पटेल बड़ागांव से गुजर रहे थे. तभी रोड पर एक व्यक्ति अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी से चार बच्चियों को ले जा रहा था. ये बच्चियां स्कूल से घर लौट रही थी.
SDOP ने बनाया VIDEO
एसडीओपी ने जब इस नजारे को देखा तो उस व्यक्ति का वीडियो बनाया. साथ ही उसे ऐसा न करने की बात कही. जिस पर व्यक्ति ने अपनी गलती स्वीकार की और आगे से इस तरह की गलती न दोहराने की कसम भी खाई. एसडीओपी संतोष पटेल द्वारा दी गई समझाइस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक