राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। लोकसभा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने खजुराहो में फ्लाइट कनेक्टिविटी शुरू करने की मांग उठाई है. सांसद ने उड्डयन मंत्री से यह मांग की है. सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि संसदीय क्षेत्र खजुराहो वर्ल्ड हेरिटेज है. प्रधानमंत्री ने 17 आईकॉनिक सिटी में से खजुराहो का चयन किया है.

सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि खजुराहो में बड़े पैमाने पर विश्व स्तर के और डॉमेस्टिक टूरिज्म आकर्षित हो रहे हैं. उड्डयन मंत्री ने घोषणा की थी, लेकिन अभी तक नहीं हुआ. फ्लाइट कनेक्टिविटी शुरू नहीं होने के कारण टूरिज्म प्रभावित हो रहा है. खजुराहो को जल्द से जल्द फ्लाइट कनेक्टिविटी मिलेगी, तो विश्व स्तर का टूरिज्म और डॉमेस्टिक टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा.